आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड


जोधपुर, 18 मार्च हि.स.। आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रो.बनवारी लाल गौड़ को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को भारत सरकार के आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने प्रदान किया।

सम्मान समारोह के दौरान आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने प्रो. गौड़ के योगदान की सराहना करते हुए कहा, प्रो. बनवारी लाल गौड़ का संपूर्ण जीवन आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे अनुकरणीय हैं। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि भारतीय आयुर्वेद परंपरा के गौरव का सम्मान है। आने वाली पीढय़िाँ उनके कार्यों से प्रेरणा लेंगी।

इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें कांगड़ा से लोकसभा सांसद वैद्य राजीव भारद्वाज,आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा,भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के अध्यक्ष जयंत देव पुजारी, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की शासी निकाय के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा शामिल हुए। इन सभी अतिथियों ने प्रो. गौड़ को बधाई दी और उनके कार्यों की प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub