सप्त शक्ति कमान का तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम
जयपुर, 31 मई (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड ने शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया, जिसमें युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने और उन्हें तंबाकू उद्योग के जाल से बचाने के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर तंबाकू उद्योग द्वारा नौजवानों को आकर्षित करने के लिए निरंतर अपनाई जाने वाली रणनीतियों को उजागर किया गया जो उन्हें स्मोकर्स के रूप में फंसाती है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने धूम्रपान और तंबाकू उपभोक्ता के संबंधित खतरों के बारे में जागरूक कराने के आवश्यक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।
भारतीय सेना के सप्त शक्ति कमांड के 500 अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, अन्य रैंकों और उनके परिवारों के द्वारा ,इस कार्यक्रम में सामाजिक ताने-बाने से इस खतरनाक बुराई को खत्म करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता और अटूट समर्थन की प्रतिज्ञा ली गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।