जयपुर एयरपोर्ट को मिला एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर एयरपोर्ट को मिला एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड


जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हाल ही में हैदराबाद में आयोजित पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा समर्थित 14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड और कॉन्फ्रेंस 2024 में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में जयपुर एयरपोर्ट के उत्कृष्ट योगदान और अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं की सराहना के लिए दिया गया।

जयपुर एयरपोर्ट को कृषि मंत्री (तेलंगाना) तुम्मला नागेश्वर राव और भारत में सीएसआर के जनक के रूप विख्यात डॉ. भास्कर चटर्जी द्वारा प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिछले दो वर्षों में जयपुर हवाई अड्डे ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है और अपने लक्ष्य को देश में 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लक्ष्य के साथ जोड़ दिया है।

एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट ने 2029 तक ऑपरेशनल नेट जीरो हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य लिया और दो साल के काम समय में जबरदस्त उपलब्धिया हासिल की। एयरपोर्ट पर पर्यावरण से संबधित सभी नियामक और सरकारी मानदंडों का 100 प्रतिशत अनुपालन किया जाता हैं । एयरपोर्ट ने बिचुन में 10 हेक्टेयर भूमि पर 4000 से अधिक पेड़ों का एक छोटा जंगल विकसित किया है। इसके अलावा पारंपरिक वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल दिया गया है और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story