जोधपुर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क की सुविधा  

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क की सुविधा  


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए प्राइवेट फर्म और रेलवे के साथ अनुबंध से प्रारंभ किए गए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क के माध्यम से यात्रियों को उनका एडवांस पर्सनल वेलनेस डेटा हाथों-हाथ मिल रहा है। स्टेशनों पर लगाये गये कियोस्क पर स्वास्थ्य परीक्षण मात्र पचास रुपए में किया जा रहा है तथा कियोस्क पर एडवांस आईओटी सेंसर से स्वास्थ्य के विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जांच करके तत्काल रिपोर्ट भी दी जा रही है। अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप कियोस्क पर वजन, मोटापा और रक्तचाप सहित स्वास्थ्य के बारह पैरामीटर की अत्याधुनिक तरीके से स्क्रिनिंग की सुविधा उपलब्ध है जिससे यात्री अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। हेल्थ चेकअप कियोस्क लगाने का यह भी उद्देष्य है कि स्क्रीनिंग में रेलयात्री के स्वास्थ्य के प्रति यदि कोई सचेत करने वाली रिपोर्ट आती है तो वह समय रहते किसी भी डॉक्टर या चिकित्सालय से परामर्ष प्राप्त कर उपचार करवा सकता है। इन हैल्थ कियोस्क पर फर्म/कंपनी की ओर से प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं।

मात्र दो मिनट में स्वास्थ्य के तेरह पैरामीटर्स की जांच और रिपोर्ट मोबाइल पर

स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर अस्थाई रूप से स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क की मशीन पर यात्री को मात्र एक मिनट के लिए खड़ा होना होता है जिस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड कर दिए गए निर्देशों की पालना करनी पड़ेगी और जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल में व्हाट्सऐप अथवा दी गई मेल आई डी पर उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही यात्री को बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट के साथ हेल्थ टिप्स भी तुरंत उपलब्ध हो जाते हैं।

स्वास्थ्य के इन पैरामीटर्स की हो रही जांच

रेलवे स्टेशन पर स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क पल्स पर यात्री के रक्तचाप, ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, आंत की वसा, कुल शारीरिक वसा, ब्लड व ऑक्सीजन लेवल, शरीर में वाटर लेवल, शरीर का तापमान, मांसपेशियों का वजन, अस्थि द्रव्यमान इत्यादि की जांच बिना किसी सेंपल के की जा रही है। इसके अतिरिक्त जल्द ही कियोस्क पर ब्लड शुगर स्तर की जांच भी प्रारंभ की जाएगी। रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर और अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है और तकनीक और नवाचार का उपयोग कर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story