एयू जयपुर मैराथन चार फरवरी को: अठारह देशों के रनर्स लेंगे मैराथन में हिस्सा
जयपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन चार फरवरी को होने जा रही है। इस बार भी स्वच्छता और फिट रहने के संदेश के साथ जयपुर दौड़ने के लिए तैयार है। जयपुर मैराथन की सभी अंतिम तैयारियां पूरी हो चुकी है।
एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा एवं वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने बताया कि जयपुर मैराथन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। एयू जयपुर मैराथन इस बार भी जेएलएन मार्ग पर ही होगी। मैराथन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन रखी गयी है। जिसमें एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा अठारह देशों से रनर्स इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आ रहे हैं। इस दौरान कई विश्व रिकॉर्ड भी बनने वाले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।