एयू जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर लॉन्चः चार फरवरी को होगी मैराथन
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से आयोजित होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन चार फरवरी को होने जा रही है। इसी के चलते 15वीं एयू जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर लॉन्च किया गया।
पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर मैराथन की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है। मैराथन से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए अठारह से तीस जनवरी तक कॉर्पाेरेट कनेक्ट प्रोग्राम और स्कूल-कॉलेज यूथ कनेक्ट प्रोग्राम चलाया जा रहा है। बीस जनवरी को सेंट्रल पार्क में मेगा बूट कैंप आयोजित होगा। वहीं इक्कीस जनवरी को स्वच्छथॉन रन एयू के साथ जयपुर मैराथन से जुड़े प्रदीप यादव बेर्फुट रनिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। तेईस जनवरी को टी-शर्ट व मेडल लॉन्च और तीस जनवरी को टॉर्च सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। दो-तीन फरवरी को बिब एक्सपो का उद्घाटन समारोह होगा। दो फरवरी को जयपुर रनर्स अवार्ड कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद चार फरवरी को एयू जयपुर मैराथन होगी। वहीं एयू जयपुर मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा कि मैराथन के जरिए जयपुर वासियों को स्वस्थ रहने और ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मैराथन से जुड़ने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।