एयू जयपुर मैराथन 2026 के लिए तैयार, एक माह चलेगा फिटनेस महाअभियान
जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। एयू जयपुर मैराथन के 17वें संस्करण का आधिकारिक इवेंट कैलेंडर सोमवार को लॉन्च किया गया। इसके साथ ही शहर में एक माह तक चलने वाले फिटनेस महाअभियान की शुरुआत हो गई। भारत के प्रमुख रनिंग इवेंट्स में शामिल इस मैराथन का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जयपुर मैराथन अब केवल शहर तक सीमित नहीं रही, बल्कि देशभर में फिटनेस और वेलनेस का संदेश फैला रही है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि यूथ कनेक्ट और कॉर्पोरेट कनेक्ट जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं और प्रोफेशनल्स को फिटनेस से जोड़ा जाएगा।
मैराथन के तहत प्रोमो रन, टी-शर्ट व मेडल लॉन्च, बूट कैंप, मशाल समारोह, बिब एक्सपो और अवॉर्ड्स सहित कई गतिविधियां आयोजित होंगी। मुख्य आयोजन 1 फरवरी 2026 को होगा। आयोजकों के अनुसार इस बार ड्रीम रन में करीब एक लाख प्रतिभागियों की रिकॉर्ड भागीदारी की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

