नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के काफिले पर हमला, सेवर थाने में फायर कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज
भरतपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के काफिले पर हमला हो गया। विधायक पर सेवर थाना इलाके में सोमवार सुबह हमला हुआ। सेवर थाने पहुंचकर विधायक ने काफिले की कार में तोड़-फोड़ करने, फायर करने और कार के पीछे बाइक दौड़ाने की शिकायत दर्ज कराई है।
विधायक जोगिंदर अवाना ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया कि सुबह 7.30 बजे सेवर पंचायत समिति के 21 गांवों के दौरे पर निकला था। हमारे काफिले में चार-पांच कारें थी। कंजोली गांव से जन संपर्क की शुरुआत की। इसके बाद काफिला कसोदा गांव पहुंचा तो वहां कुछ लोग सड़क पर खड़े थे, कुछ बाइक पर थे, वे मोबाइल से बात कर रहे थे। हमें देख युवकों ने गालियां देना शुरू किया। युवक फोन कर दूसरे लोगों को बुला रहे थे। उन्होंने हमारे साथ गाली-गलौज करना और झपटना शुरू किया तो हमने कार आगे बढ़ा दी। अनीपुर गांव में हमारे लिए स्वागत समारोह रखा गया था, हम अनीपुर की तरफ बढ़ रहे थे। हमारे काफिले की पीछे वाली कार को उन हमलावरों ने रोक लिया और लाठी-डंडों-फरसों से तोड़-फोड़ कर दी। कार के शीशे तोड़ दिए। कार पर तीन फायर भी किए गए।
उन्होंने बताया कि हमारी कार के पीछे युवकों ने बाइक लगाई। इसके बाद ड्राइवर ने सेवर थाने की तरफ गाड़ी मोड़ दी। अनीपुर जाते वक्त हम जान बचाकर हिलक गांव की तरफ भागे। हमने पुलिस को सूचित कर दिया था। पुलिस जाप्ता हिलक पहुंचा तो फिर हम सेवर थाने पहुंचे। सेवर थाने में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति की पहचान कर उसकी जानकारी दी है। पिछले दिनों सेवर पंंचायत समिति का कोई मामला चल रहा था। मेरा आरोप है कि मुझ पर सेवर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान की ओर से हमला कराया गया है। हालांकि, उन्होंने पूर्व प्रधान का नाम बताने से इनकार कर दिया। अवाना ने कहा कि यह दुखद है कि प्रशासन को दौरे के बारे में अवगत कराने के बाद भी मुझ पर इस तरह का हमला हुआ। मैंने हमले की शिकायत चुनाव आयोग, डीजी, मुख्य सचिव से की है। प्रशासन को दौरे की जानकारी दी थी, इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अवाना की शिकायत पर सेवर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना एसएचओ ने इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।