तखतगढ़ में एटीएम लूट का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

तखतगढ़ में एटीएम लूट का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
तखतगढ़ में एटीएम लूट का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस


पाली, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के तखतगढ़ में मंगलवार को एक बदमाश ने एटीएम लूटने का प्रयास किया। उसने एटीएम की डिस्प्ले तोड़ी लेकिन लूटने में कामयाब नहीं हो सका। एटीएम में रुपए सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलने पर तखतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोर की तलाश शुरू की।

एसएचओ कैलाशदान ने बताया कि तखतगढ़ के मुख्य चौराहा रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक स्थित है। जिसमें बाहर की तरफ बैंक का एटीएम स्थित है। मंगलवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति वहां लगे सीसीटीवी कैमरे एटीएम के अंदर एंटर होता नजर आता है लेकिन सुबह के समय अंधेरा होने के कारण फुटेज साफ नजर नहीं आ रहे। बदमाश ने एटीएम का डिस्प्ले तोड़ा और एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर एटीएम को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की है। इसी बैंक से करीब दो साल पहले बदमाश आरसीसी छत कटर मशीन से काटकर बैंक के अंदर उतरे और दस लॉकर का ताला तोड़ उनमें से लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए थे। उस वारदात का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story