एथलीट कोमल चौधरी ने रचा इतिहास

WhatsApp Channel Join Now
एथलीट कोमल चौधरी ने रचा इतिहास


जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी कोमल चौधरी ने भाला फैंक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डीन स्पोर्ट्स एंड पब्लिक रिलेशन्स डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने बताया कि बैंगलोर के राजीव गांधी हेल्थ यूनिवर्सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में कोमल ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 49.54 मीटर जैवलिन थ्रो कर के स्थान प्राप्त किया।

सम्भवत: विश्वविद्यालय स्तर पर पश्चिमी राजस्थान की किसी भी महिला एथलीट का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कोमल मात्र एक मीटर के डिस्टेंस से पदक से चूक गई। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मौहम्मद अतीक, प्रेसिडेंट (वाईस चांसलर) डॉ. जमील काज़मी और डीन ऐकेमिक्स डॉ. इमरान खान पठान ने इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एथलीट कोमल चौधरी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story