बीकानेर के सरकारी कार्यालयों में 25 को होगा अटल कविता पाठ व संगोष्ठी

बीकानेर के सरकारी कार्यालयों में 25 को होगा अटल कविता पाठ व संगोष्ठी
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर के सरकारी कार्यालयों में 25 को होगा अटल कविता पाठ व संगोष्ठी


बीकानेर, 23 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा । सुशासन दिवस का उद्देश्य उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन के लिए सुशासन विचारों से अवगत करवाना हैं।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय सहित नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यकम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों में अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता का पठन भी होगा। 25 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सप्ताह के दौरान अधिकारियों द्वारा लंबित जन अभियोग परिवादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 2014 से सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story