देश के अंतिम छोर भारत-पाक सीमा पर जवानों ने योग कर पेश किया अद्भुत नजारा
जैसलमेर, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का रंग दुनियाभर में दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दुनियाभर में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर बीएसएफ भी योग के रंग में रंगती नजर आई। लद्दाख से लेकर रेगिस्तान के सरहद तक जवानों ने योग किया गया। राजस्थान से लगती भारत-पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सभी सीमा चौकियों पर हजारो बी.एस.एफ के जवान एक साथ योग किया। बीएसएफ के जवानों ने सरहद पर योग किया।
सीमा सुरक्षा बल के जैसलमेर सेक्टर साउथ और 154 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने जैसलमेर के प्रसिद्ध सम सैंड ड्यून्स पर भव्य योग सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी और जवानों ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। इस भव्य आयोजन में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जवानी तक, सभी ने मिलकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर योग किया, जिससे एकता और अनुशासन का अद्वितीय प्रदर्शन हुआ। सम सैंड ड्यून्स का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण ने इस योग सत्र को और भी विशेष बना दिया। रेगिस्तान की खुली हवा और सुनहरे रेत के बीच योग का अभ्यास करना सभी प्रतिभागियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव रहा। बीएसएफ के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जवानों, अधिकारियों तथा आम जनों के बीच योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। योग के नियमित अभ्यास से जवानों की शारीरिक शक्ति, मानसिक शांति और समग्र स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने योग दिवस के इस आयोजन में अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। योग के प्रति उनकी रुचि और प्रतिबद्धता ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।
बीएसएफ के जैसलमेर सेक्टर साउथ के डीआईजी विक्रम कुंवर ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस भव्य आयोजन के माध्यम से हमने अपने जवानों, अधिकारियों तथा सीमा क्षेत्र में रहने वाले आम जनों के बीच योग के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है। हम अपने सभी जवानों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।