आरपीएससी ने जारी किया सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का सिलेबस

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएससी ने जारी किया सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का सिलेबस


जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती के अंतर्गत 10 सितंबर 2024 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । आयोग द्वारा उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा, सहायक आचार्य: एप्लाइड आर्ट-सफल अभ्यर्थियों की सूची

आयोग द्वारा सहायक आचार्य- एप्लाइड आर्ट विषय की परीक्षा के फलस्वरूप साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय के 19 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इस विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन 23 मई 2024 तथा प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था।साक्षात्कार हेतु अस्थाई रुप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के दिनांक 28 अगस्त 2024 सायं 6 बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में भिजवा देवें। उक्त अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमन्त्रित किया जाएगा।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी तथा सहायक आचार्य भर्ती: वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र

आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2024 एवं सहायक आचार्य-संस्कृत शिक्षा विभाग भर्ती 2024 हेतु वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किए गए है। इनका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते है। आयोग सचिव ने बताया कि कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 11/2023-24 दिनांक 12 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। विभाग द्वारा इन पदों की संख्या में वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप कुल पदों की संख्या 14 हो गई है। इसके संशोधित वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 07/2024-25 जारी किया गया है। संस्कृत शिक्षा विभाग में विभिन्न 15 विषयों के लिए सहायक आचार्य के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 12 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। संबंधित विभाग से 3 विषयों- ऋग्वेद, सामान्य दर्शन तथा योग विज्ञान का नवीन वर्गवार वर्गीकरण प्राप्त होने के फलस्वरूप इन विषयों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 06/2024-25 जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story