अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी मुम्बई जायेंगे
जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुम्बई जायेंगे। मुम्बई में 27 व 28 जनवरी को 84 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी जयपुर से 26 जनवरी शुक्रवार को सांय रवाना होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सम्मेलन में ‘’विधानसभा में समिति प्रणाली को अधिक उद्देश्यपूर्ण और प्रभावी कैसे बनाया जाये’’ और ‘’लोकतान्त्रिक संस्थाओं में जन आस्था को मजबूत करने के लिए- संसद और राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में अनुशासन और मर्यादा बनाये रखने की आवश्यकता’’ विषयों पर उद्बोधन देंगे।
इस मौके पर मुम्बई में विधायी निकायों के सचिवों का भी 60वां सम्मेलन होगा। राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा इस सम्मेलन में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के साथ शर्मा भी मुम्बई जायेंगे।
पीठासीन अधिकारियों के इस सम्मेलन में विधानसभाओं की विभिन्न प्रक्रियाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। सम्मेलन में विधायी विषयों पर परिचर्चा भी होगी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का 28 जनवरी को जयपुर वापिस आने का कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।