विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने तीन पीढ़ियों के साथ मां के नाम पौधा लगाया
जयपुर, 26 जून (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को प्रात: अपने राजकीय निवास पर अपनी मां स्वर्गीय सखी देवी के नाम पर अपनी तीन पीढ़ियों के साथ बिल्वपत्र का पौधा लगाया।
देवनानी ने पौधा रोपने के बाद उसे सींचा और कहा कि इस पुनीत कार्य से उन्हें आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति नि:स्वार्थ प्रेम के प्रतीक है। इस अवसर पर देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी, पुत्र महेश देवनानी, पुत्रवधु अंशु देवनानी और सुपौत्री प्रशिता देवनानी मौजूद रहे। देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाये गये एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया और प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि सभी लोग इस अभियान में शामिल हो और मां के नाम एक पौधा अवश्य लगायें।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाया और एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया था। धरती माता द्वारा प्रकृति के पोषण और हमारी माताओं द्वारा मानव जीवन के पोषण के बीच समानता दर्शाते हुए, प्रधानमंत्री ने लोगों से अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।