विधानसभा अध्यक्ष ने गिरिराज जी की परिक्रमा लगाकर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की
जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गिरिराज जी महाराज के दर्शन कर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चन की तथा परिक्रमा लगाकर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुखारबिंद, दानघाटी, पूंछरी का लौठा स्थित मंदिर, श्रीनाथ जी मंदिर एवं जतीपुरा स्थित गिरिराज जी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान उपनिदेशक जनसम्पर्क डॉ. लोकेश शर्मा सहित भरतपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।