विधानसभा चुनावः सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता से झगड़ा

विधानसभा चुनावः सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता से झगड़ा
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनावः सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता से झगड़ा


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ और ज्यादातर बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के दो सौ मीटर के दायरे में लगे पार्टी के झंडों को चुनाव आयोग की टीम ने हटवाया।

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सुशीलपुरा स्थित बूथ नंबर 157 पर भाजपा कार्यकर्ता दीपक शर्मा के साथ कुछ लोगों ने झगड़ा किया। दीपक शर्मा का आरोप है कि उन्हें अपहरण करने की कोशिश की गई। वहीं पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची सोडाला थाना पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया हैं। किसी ने भी अपहरण और मारपीट से संबंधत में कोई लिखित शिकायत नहीं दी हैं। सीसीटीवी देखा जा रहा है स्थानीय लोगों से पुलिस टीमें बात कर रही हैं।

गुंडागर्दी की हरकतें कहीं-कहीं सामने आ रही: भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा

सिविल लाइन्स से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा का कहना है कि जिस तरह की गुंडागर्दी की हरकतें कहीं-कहीं सामने आ रही हैं। प्रशासन को और चुनाव आयोग को ध्यान देकर उसे रोकना चाहिए। इससे गलत मैसेज जाता है और लोगों में उग्रता भी बढ़ती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story