विधान सभा चुनावः पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की

विधान सभा चुनावः पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की
WhatsApp Channel Join Now
विधान सभा चुनावः पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की


जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 25 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भय-मुक्त वातावरण बनाए रखने तथा निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने समस्त मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन निर्धारित समय पूर्णतः आश्वस्त एवं निर्भीक होकर निर्धारित मतदान केंद्र पर वैध मतदाता पहचान पत्र लेकर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे के मध्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सजग व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की है।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में व्यवस्थित, भय मुक्त व स्वच्छ वातावरण उपलबद्ध करवाने के लिए पुलिसकर्मी, होमगार्ड तथा अर्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियां हेतु तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि निर्विघ्न एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करवाने के लिए 70 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड, आरएसी की 120 कंपनियां, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल एक लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित किए जा रहे हैं।

मिश्रा ने बताया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ ही केंद्रीय अर्ध-सैनिक बलों द्वारा इन क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च एवं जन संपर्क स्थापित कर मतदाताओं में विश्वास उत्पन्न किया गया है। इन क्षेत्रों में निगरानी एवं आसूचना विकसित करने के लिए सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों आदि को भी सक्रिय किया गया है। आपराधिक व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।

महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश के समस्त 52 हजार 139 मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड तैनात किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1300 से अधिक क्विक रेस्पॉन्स टीम गश्त कर सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। अति संवेदनशील क्षेत्रों में अर्ध-सैनिक बलों की टुकड़ी भी अतिरिक्त स्ट्राइक फोर्स के रूप में तैनात की गई है। अवैध एवं प्रलोभन सामग्री के वितरण, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अर्ध-सैनिक बलों फ्लाइंग स्कवेड कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि 5 पड़ौसी राज्यों से लगने वाली अंतरराज्यीय सीमा पर स्थापित 276 चेक पोस्ट अवैध सामग्री एवं अवांछनीय व्यक्तियों के विरुद्ध कार्य करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story