असम मुख्यमंत्री बिस्वा शर्मा ने किए बाबा श्याम के दर्शन
जयपुर/ सीकर, 21 मार्च (हि.स.)। सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पहुंचे। उन्होंने बाबा की चौखट पर पहुंचकर शीश नवाकर, पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के साथ खंडेला विधायक सुभाष मील भी साथ रहे। मुख्यमंत्री सीकर तारपुरा हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा खाटू धाम पहुंचे दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शर्मा सालासर के लिए रवाना हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।