राजस्थान टीम ने जीती अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग
जोधपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार के युवा मामलात व खेल मंत्रालय,भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा व योगासन भारत के मार्गदर्शन में अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग का समापन डिगाड़ी स्थित माउन्ट केरमल स्कूल में हुआ।
योगासन जोधपुर के सचिव गजराज सिंह शेखावत ने बताया कि अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग में राजस्थान टीम के खिलाडियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं मध्य प्रदेश की टीम उपविजेता रही। योगासन राजस्थान (आरवाईएसए) के संरक्षक व पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान में पहली बार हुई इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 700 से अधिक महिला खिलाड़ी, टीम ऑफिशियल तथा कोच ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स व राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर व आर्टिस्टिक ग्रुप इवेंटके मुकाबले हुए। एक लाख 55 हजार रुपए इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में हर एक इवेंट में प्रथम से पांचवे स्थान तक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि, मेडल मोमेंटो व अंगवस्त्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में योगासना भारत के सेक्रेटरी जनरल योगाचार्य डा. जयदीप आर्य ने प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आरवाईएसए के सेक्रेटरी जनरल संदीप कासनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन्होंने जीते सर्वश्रेष्ठ अवार्ड
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार गुजरात की पूजा पटेल, सर्वश्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी योगासन भारत की ज्योति, सर्वश्रेष्ठ कोच का अवार्ड जोधपुर राजस्थान के यशदीप सिंह कच्छवाहा, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार गुजरात, बेस्ट मार्च पास्ट, फेयर प्ले अवार्ड गोवा, सर्वश्रेष्ठ वॉलिंटियर अवार्ड गुजरात के देवेश भाई को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।