एशियन लीजेंड्स लीग: श्रीलंका लायंस ने अफगानिस्तान पठान्स को 13 रन से हराया

उदयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। नाथद्वारा के मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में ईएमसीएल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर से आयोजित एशियन लीजेंड्स लीग के तीसरे दिन बुधवार को कड़े मुकाबले के बीच श्रीलंका लायंस ने अफगानिस्तान पठान्स को 13 रनों से हराया।
टॉस जीतते हुए श्रीलंका लायंस ने बैटिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका के जाने-माने प्लेयर लियो फ्रांसिस्को ने 31 रन के साथ क्रिकेट को आगे बढ़ाया मगर मौसीब खान के कैच के साथ ही मैच का पहला विकेट गिरा। इसके बाद दिलशान ने 29 रन, रवीन सयर ने 35 रन, संजाया ने 25 रनों के सहयोग से 20 ओवर में अफगानिस्तान को 169 रनों का टारगेट दिया। मैच के दूसरी इनिंग में अफगानिस्तान पठान्स ने मौसीब खान के साथ बैटिंग की ओपनिंग की। 31 रनों के स्कोर पर मालिन्दा पुष्पकुमारा ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए उन्हें आउट किया। वहीं अफगानिस्तान पठान्स के कप्तान असग़र अफ़ग़ान ने 69 रनों की बढ़त दिलाते हुए मैच को आगे बढ़ाया लेकिन वे भी रन आउट हो गए। वहीं टीम के बाकी प्लेयर्स भी कोई खास रन ना लेते हुए 19.1 ओवर में 156 रनों के साथ ऑल आउट हो गए और जीत श्रीलंका लायंस की झोली में दाल दी। लीग के पांचवें मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच राज ग्रुप से लक्ष्मण दीवान प्लेयर ऑफ़ द मैच विकुम संजाया रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता