बीकानेर-चूरु कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन और जनसभा में भाग लेंगे अशोक गहलोत
बीकानेर, 23 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर 27 मार्च को बीकानेर और चूरु कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन और जनसभा में भाग लेंगे।
कांग्रेस नेता और संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि 27 मार्च को गहलोत 12 बजे चूरु पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में जनसभा करेंगे वहीं यहां से पौने तीन बजे दोपहर में बीकानेर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे। गहलोत की बीकानेर मेें सादुल क्लब में जनसभा होगी जिसमें लगभग सभी नेता-पदाधिकरी और कार्यकर्ता के साथ आमजन की भागीदारी रहेगी।
मेघवाल के समर्थन में जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि वे संघर्षशील जनता के दुख दर्द में काम आने वाले साथी है इनकी जीत हम सभी की जीत है। आप सभी लोग पिछली बार की तरह भुलावे में ना रहे कांग्रेस पार्टी को मजबूती के साथ कोलायत और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में अधिकाधिक मत कांग्रेस के पक्ष में करवाने का कार्य करें।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, वरिष्ठ नेता गण, पंच सरपंच, और जिला परिषद के नेता गण के साथ साथ विधानसभा के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।