आसाराम एम्स से सेंट्रल जेल शिफ्ट

WhatsApp Channel Join Now
आसाराम एम्स से सेंट्रल जेल शिफ्ट


जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। पिछले एक सप्ताह से जोधपुर एम्स में उपचार करवा रहे यौन शोषण के आरोपित आसाराम को शनिवार को एम्स से सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। जेल में आसाराम को हाईकोर्ट से मिली पैरोल की कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसके तहत आसाराम को 50 हजार का खुद बॉन्ड और दो 25-25 हजार के अलग से मुचलके भरवाने होंगे। ऐसे में संभवत: आसाराम को रविवार को एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि जोधपुर जेल में प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के आरोपित आसाराम को पहली बार उपचार के लिए 13 अगस्त को पैरोल मिली थी। न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की उसे पैरोल दी है। इससे पहले भी आसाराम ने कई बार पैरोल के लिए याचिका लगी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी। आसाराम की ओर से हमेशा से यह दलील दी जाती रही है कि वो सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक उपचार करवाएगा। यही कारण है कि उसे इस बार सात दिन की पैरोल मिली है। इस दौरान महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में उसके हार्ट का उपचार किया जाएगा।

हाईकोर्ट ने इमरजेंसी पैरोल के आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने से गिना जाएगा। आने जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा। न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां भी आसाराम पर लगाई हैं। इसमें ये निर्देशित भी दिया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे, जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे। इसके अलावा एक डॉक्टर भी वो रख सकेगा, लेकिन इसके अतिक्ति कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा। वहीं, जहां असाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा। मीडिया को वहां जाने की इजाजत नहीं होगी। पैरोल के लिए आसाराम व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपये का बॉन्ड भरेगा। साथ ही 25-25 हजार के दो लोगों को ठोस जमानत देनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story