कन्हैया कांड असम में होता तो पांच मिनट में हिसाब होता - बिस्वा

कन्हैया कांड असम में होता तो पांच मिनट में हिसाब होता - बिस्वा
WhatsApp Channel Join Now
कन्हैया कांड असम में होता तो पांच मिनट में हिसाब होता - बिस्वा


जयपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैयालाल का सर धड़ से अलग करने का मामला अगर असम में होता तो उसका हिसाब भी पांच मिनट में चुकता कर दिया जाता। फ़िलिस्तीन मामले पर उन्होंने कहा कि गांधी के रास्ते से अगर फिलिस्तीन मिलेगा तो भारत जैसा मिलेगा और अगर जिन्ना के रास्ते से मिलेगा तो पाकिस्तान जैसा मिलेगा।

सरमा गुरुवार को विद्याधर नगर की भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में झोटवाड़ा के बोरिंग चौराहे पर रैली को संबोधित कर रहे थे। दीया कुमारी ने इस अवसर पर पच्चीस नवम्बर को भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

इसके बाद दीया कुमारी ने रोड शो किया जो पूरे विद्याधर नगर इलाक़े के विभिन्न मार्गों से गुजरा। बोरिंग चौराहे से शुरू हुआ रोड शो शालीमार चौराहा होता हुआ, लोहा मंडी, देवधारा होता हुआ खेतान चौराहे तक पहुंचा और इसके आगे नेशनल हैंडलूम होते हुए विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल तक पहुंचा।

शाम साढ़े चार बजे दीया कुमारी अपने प्रधान कार्यालय पहुंची औऱ उपस्थित जनसमूह औऱ कार्यकर्ताओं को आख़िरी दो दिनों में जी-जान झोंक देने का आह्वान किया। इस मौक़े पर लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story