आर्यन इंटरनेशनल चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल अगस्त में

WhatsApp Channel Join Now
आर्यन इंटरनेशनल चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल अगस्त में


जयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। हर साल की तरह इस साल भी अगस्त माह बच्चों के सिनेमा से गुलज़ार होने जा रहा है। एक तरफ होगी गुदगुदाती, हंसाती, रुलाती, सिखाती फ़िल्में और दूसरी तरफ इन रंगों और भावो से सरोबार बाल चेहरे होंगे। मौक़ा होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट की ओर से आयोजित आर्यन इंटरनेशनल चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के आयोजन का। फेस्टीवल शहर के 10 से ज्यादा स्कूल्स ओडिटोरिम में 28 से 30 अगस्त तक होगा। इसके लिए आयोजक संस्था की ओर से नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची जारी की है।

फेस्टीवल में 19 देशों की 36 फ़िल्में शामिल की गयी है। फेस्टीवल के फाउंडर और मैनेजिंग ट्रस्टी हनु रोज ने बताया की 23 फ़िल्में आर्यन इंटरनेशनल चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर में और 13 फ़िल्में सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवलस में चयनित हुई है। ये फ़िल्में 35 देशों से प्राप्त 547 फिल्मों में से देश विदेश के ख्यातनाम जूरी सदस्यों द्वारा चुनी गयी है। इन फिल्मों में फीचर फिक्शन फ़िल्में, डॉक्युमेन्ट्री फीचर, शार्ट फ़िल्में, मोबाइल फ़िल्में, वेब सीरीज, एड फिल्म आदि श्रेणियों की फ़िल्में है जो फेस्टीवल के दौरान बच्चों को दिखाई जाएगी। फेस्टीवल के दौरान देश विदेश के फिल्मकार बच्चों के साथ फिल्म मेकिंग से लेकर अनेक शिक्षाप्रद मुद्दों और विषयों पर चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story