देश विदेश के फिल्मकार बच्चों से हुए रूबरू, हजारों बच्चों ने देखी फिल्में
जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। देश विदेश से पधारे फिल्मकार, फिल्मकारों के साथ बैठकर फिल्में देखने का आनंद लेते बच्चे। फिर शुरू होता है सवाल जवाब का दौर। इस पर भी बच्चे कहां रुकने वाले हैं। अभिनेता-अभिनेत्रियों के पीछे ऑटोग्राफ के लिए दौड़ते बच्चे। टीचर उनको समझाते हुए। ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है आजकल शहर में सातवें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के आयोजन के दौरान।
इस दाैरान वियतनाम से म्यूजिकल फिल्म ए फ्राजिल फ्लावर की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान फिल्म की निर्देशक, निर्माता, अभिनेत्री माई थू हुएन और अमेरिका से निर्माता, अभिनेत्री जैकलीन थाओ गुयेन उपस्थित रही। बच्चों ने फ़िल्में खूब एन्जॉय कीं। चारु शर्मा ने कहा कि मुझे चिंकी फिल्म बहुत ही अच्छी लगी। क्लास छह के छात्र रवि ने बताया कि मुझे रंग फिल्म बहुत अच्छी लगी। ये फिल्म हमें सिखाती है कि हमें हिंदू मुस्लिम नहीं करना चाहिए।बच्चों को महिलाओं को सशक्त बनाने से लेकर आत्मरक्षा और प्रकृतिं को बचाने वाली फिल्में खूब पसंद आई।
गुरूवार को पाकिस्तान, भारत, चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, रूस और अमेरिका की 16 फ़िल्में दिखाई गई। भारत से याना सामी, ए हैप्पी पिज़्ज़ा डे, बेतेलगेस, इन द वेक ऑफ़ डिवोशन, इंडोनेशिया से देसा तिमुन, वियतनाम से अ फ्रैगली फ्लावर (दोआ होआ मोंग मान) और रूस से माई होरेबिल सीस आदि प्रमुख फ़िल्में रही। शुक्रवार को यूनाइटेड स्टेट्स से नानी, नॉर्वे से बर्ड्स, भारत से रंग, दाल रोटी, गट्टू, इज़राइल से मोनोपोल, पाकिस्तान से नायाब, स्पेन से एन्ड ऑफ़ ट्रिप सहारा आदि प्रमुख फ़िल्में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।