कला काे निखारने के लिए कलाकारों को मिलेगा मंच, ऑडिशन 2 जून को
बीकानेर, 29 मई (हि.स.)। बीकानेर की कला को निखारने के लिए एक बार फिर बीकानेरी कलाकार सीजन-3 आयोजित होगा। जिसका ऑडिशन 2 जून को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में होगा। इसका ग्रैंड फिनाले जुलाई में आयोजित होगा।
आयोजन से जुड़ीं दीपिका बोथरा ने पत्रकारों को बताया कि डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग में जूनियर और सीनियर वर्ग होंगे साथ ही ऑडिशन के बाद चयनित कलाकारों के हुनर को निखारने के लिए जजेज द्वारा प्रयास किया जाएगा। ऑडिशन जज डांसिंग जज जावेद हसन, विशाल मेहरा, प्रियंका सिंह, डीके सिंगिंग के जज नियाज़ हसन, सुमन शर्मा, मॉडलिंग के जज सलमान समदानी, गुनगुन सिंह होंगे। फाइनल में इंडिया स्तर के जज हिस्सा लेंगे। बीकाजी आयोजन के सहयोगी के रुप में रहेंगे। आज की प्रेस कॉन्फ़्रेस में विनय हर्ष, युनस ख़ान, विशाल मेहरा, जावेद हसन, असलम ख़ान, जावेद ख़ान, अजय सिंह इन्दा, दीपेन्द्र सिंह, नेहा खत्री, अनु शर्मा सहित अनेक ने पोस्टर का विमोचन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।