गरबा प्रोग्राम कर जयपुर लौटते समय हादसे में लोक कलाकार की मौत, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
गरबा प्रोग्राम कर जयपुर लौटते समय हादसे में लोक कलाकार की मौत, चार घायल


काेटा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली- मुम्बई 8 लेन नेशनल हाईवे पर रामगंजमंडी के लसुड़िया गांव के समीप गुरुवार सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन से जयपुर जा रही कार सड़क पर खड़े बुलडोजर से टकरा गई। इससे कार आगे से बुरी तरह चकनाचूर हो गई। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य यात्री गम्भीर घायल हो गए। सभी को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

घायल कलाकार ने बताया कि देर रात को मध्यप्रदेश के खांचरोद से गरबा प्रोग्राम देने के बाद जयपुर प्रोग्राम करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच कार मार्ग में खड़े बुलडोजर मशीन से टकरा गई। पुलिस के अनुसार 8 लेन हाईवे पर कार टकराने की सूचना मिली थी। कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे। जिसमे चालक बाबूलाल जाखड़ पुत्र सुंदर लाल निवासी निम्मी जोधा डीडवाना नागौर की मौके पर मौत हो गई। जबकि रामकरण पुत्र बालूराम बावरी निवासी निम्मी जोधा डीडवाना नागौर, उमेश पुत्र योगेश सेन निवासी जोधपुर, बाबूलाल पुत्र शंकर बावरी निवासी बेरवास जायल नागौर व बीरामाराम पुत्र भारूराम बावरी निवासी निम्मी जोधा डीडवाना गम्भीर घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया है। जिनका उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story