सोशल मीडिया से दोस्ती कर काम दिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म के दाे आराेपित गिरफ्तार
कांकेर, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले के चारामा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग युवती से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर उसे काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित युवक सुरेश धाकड़ को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर आज रविवार काे चारामा लेकर पहुंची है, आरोपित के साथ उसकी मदद करने वाले उसके सगे भाई जशवंत धाकड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद गर्भवती हुई नाबालिग ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है। चारामा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपित और उसे आर्थिक रूप से मदद करने वाले उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारामा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग युवती का इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक सुरेश धाकड़ से परिचय हुआ था, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी, इस बीच आरोपित युवक ने रायपुर में काम दिलवाने के बहाने युवती को रायपुर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद नाबालिग युवती किसी तरह वहा से भाग कर अपने घर पहुंची और डर के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं दी, लेकिन इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई जिसके बाद परिजनों को पूरे घटना के संदर्भ में पता चला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासजी के दाैरान आरोपित के राजस्थान में छुपे होने की खबर मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर राजस्थान भेजा गया था। जहां जयपुर जिले में शिवदासपुर से आरोपित सुरेश धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पूरे घटनाक्रम में आरोपित की छुपने में मदद करने वाले उसके सगे भाई जशवंत धाकड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।