गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलोकर लाइक करने वाला गिरफ्तार



जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले की रेनवाल थाना पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलो कर लाइक और शेयर करने वाले एक फॉलोवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर, बदमाश व्यक्ति अपने आपको सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर रोबिनहुड स्टाइल में प्रस्तुत कर रहा है तथा अपनी फोटो भी इसी रुप में प्रसारित कर रहा है। जिनके आमाशी चकाचौंध के प्रभाव में आकर युवा वर्ग काफी संख्या में उनके फॉलोअर्स हो जाते है तथा उसके व्यक्तिश प्रभावित होकर नासमझी में स्वयं भी अपराध की दुनिया में कूद जाते है। प्रारम्भ में ऐसे नौजवान अपराध करने में हिचकिचाते नही है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में गैंगस्टर, गुंडा बदमाश व्यक्ति की फेसबुक को फॉलो, लाइक कमेन्ट और शेयर करने वाले अनुयायियों को अपराध के दलदल से रोकने के लिए सभी थाना अधिकारियों को एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे अनुयायी को समझाइश एवं विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। विशेष अभियान के तहत एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने 17 मार्च को रेनवाल थाना क्षेत्र में गैंगस्टर रोहित गोदारा के फेसबुक फॉलोअर्स सुभम यादव निवासी नाथी का बास रेनवाल जिला गा्रमीण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story