मोहर्रम को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। आगामी दिनों में मनाए जाने वाले मोहर्रम को लेकर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों ने शहर के भीतरी क्षेत्र का दौरा किया।
मोहर्रम आगामी 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर ताजिये खड़े किए जाएंगे। आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ इस पर्व को मनाने के लिए आज आयोजन समितियों के पदाधिकारियों के साथ एसीपी मंगलेश चूंडावत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर के भीतरी क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों ने जोधपुर की परंपरा और संस्कृति के अनुसार हमेशा की तरह अपनायत की मिसाल कायम रखते हुए पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ सदस्य अपने युवा साथियों का मार्गदर्शन करें, जिससे संपूर्ण मोहर्रम का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप माथुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।