गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रीन शेड की व्यवस्था, पेयजल सेवा का शुभारंभ कर किया श्रमदान

गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रीन शेड की व्यवस्था, पेयजल सेवा का शुभारंभ कर किया श्रमदान
WhatsApp Channel Join Now
गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रीन शेड की व्यवस्था, पेयजल सेवा का शुभारंभ कर किया श्रमदान


जयपुर, 3 जून (हि.स.)। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को मैन 200 फीट चौराहा हीरापुरा अजमेर रोड झोटवाड़ा में जनता के साथ गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रीन शेड की व्यवस्था की। साथ ही निशुल्क शीतल पेयजल सेवा की।

कर्नल राज्यवर्धन ने जनता के साथ मिलकर साफ-सफाई की और कहा कि हम सब मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ व स्वर्णिम विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं। कर्नल राज्यवर्धन ने सभी से स्वच्छ झोटवाड़ा के संकल्प को सिद्ध करने में सहयोग करने का विनम्र निवेदन किया। कर्नल राज्यवर्धन ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से निरंतर जनसेवा में उनके जीवन का कण-कण समर्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story