सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर ने आईआईटी छात्रों के लिए प्रेरक वार्ता का आयोजन
जयपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए योग्य युवाओं तक पहुंचने के चल रहे प्रयास में मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर ने नवंबर माह के आरम्भ में आईआईटी जोधपुर में एक प्रस्तुति सह प्रेरक वार्ता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 आईआईटी छात्रों ने भाग लिया। संकाय के साथ प्रस्तुति प्रश्नोत्तरी सत्र के साथ समाप्त हुई। प्रस्तुतिकरण ने सेना में तकनीकी स्नातकों के लिए कैरियर की संभावनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।