आर्मी पब्लिक स्कूल व जयपुर-सक्षम संचार फाउंडेशन के सहयोग से कौशल आधारित पाठ्यक्रम के रूप में मीडिया शिक्षा शुरू करने वाला पहला स्कूल
जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मीडिया शिक्षा को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए समर्पित सक्षम संचार फाउंडेशन, नए कहानीकारों को सामने लाने के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध है, जो ब्लॉग, व्लॉग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से 'ब्रिलियंट भारत' की कहानी सुना सकते हैं।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्थानीय कहानियाँ वैश्विक प्रभाव पैदा करने के लिए सामने आएँ, गाँवों, कस्बों और आदिवासी क्षेत्रों में कार्यशालाएं आयोजित करता रहा है।
इसी श्रृंखला में आवा के सहयोग से तीन महीने का मीडिया मास्टरक्लास कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ए पी एस जयपुर के 44 छात्रों और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया और उन्हें भ्रमण पर ले जाया गया, जहाँ छात्रों ने विषय-वस्तु, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया पर लाइव सबक सीखे।
दक्षिण पश्चिमी कमान के पीआरओ डिफेंस अमिताभ शर्मा ने एक्स हैंडल पर कहा, आर्मी पब्लिक स्कूल #जयपुर-सक्षम संचार फाउंडेशन के सहयोग से कौशल आधारित पाठ्यक्रम के रूप में मीडिया शिक्षा शुरू करने वाला पहला स्कूल है, जैसा कि #एनईपी 2020 में अनुशंसित@ऑफियल आवा
पहल है। मास मीडिया और पत्रकारिता का 3 महीने का प्रशिक्षण लेने वाले 44 छात्रों और 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कोर्स में सीखे गए मीडिया कौशल सीखने वाले छात्रों को बड़े ब्रांड्स से सहयोग के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। नौवीं कक्षा के भावेश ने कहा, कोर्स जॉइन करने के बाद मैंने जो ब्लॉग पेज बनाया था, उसके लिए दुनिया भर के लोगों से सहयोग के प्रस्ताव मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। इसी तरह, एक अन्य छात्रा महिमा ने अपने चैनल पर दमदार कंटेंट शेयर करके 1k से 10k फॉलोअर्स बनाने का अपना सफर साझा किया। एसएसएफ की निदेशक अर्चना शर्मा ने कहा, मीडिया स्किलिंग कोर्स में लाखों नौकरियां पैदा करने की क्षमता है, क्योंकि हर शहर और गांव में पर्दे के पीछे की कहानियां छिपी हुई हैं। कल्पना कीजिए कि अगर नौकरी की तलाश कर रही महिलाएं और युवा कला, शिल्प, व्यवसाय और प्राचीन भारत की प्रेरणादायक कहानियों पर बोलना शुरू कर दें, तो शानदार भारत की कहानियां हर कोने से गूंज उठेंगी, जिससे स्थानीय व्यवसायों और लोगों के लिए यह जीत की बात होगी क्योंकि इस प्रक्रिया में स्थानीय व्यवसाय की कहानियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।