केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला सम्मानित


जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। 78वें सेना दिवस के उत्कृष्ट एवं सफल आयोजन के उपलक्ष्य में जयपुर मिलिट्री स्टेशन में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान की अध्यक्षता में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य सेना दिवस परेड 2026 के सुव्यवस्थित एवं अनुकरणीय आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों को सम्मानित करना था। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सिविल गणमान्य व्यक्तियों तथा सप्त शक्ति कमान के सैन्य कर्मियों को उनके अनुकरणीय समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया।

सप्त शक्ति सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में दक्षिण-पश्चिम कमांड प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) एवं पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला समेत 13 सिविल अधिकारियों को आर्मी कमांडर प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने 08 आर्मी कमांडर प्रशस्ति पत्र, जबकि सैन्य कर्मियों को 40 आर्मी कमांडर प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, समारोह के दौरान एक वेटेरन अचीवर अवार्ड भी प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (जयपुर) द्वारा ‘नो योर आर्मी’ थीम पर आधारित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया था। 11 जनवरी को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। पांच दिवसीय इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी को जयपुर सहित आसपास के तमाम क्षेत्रों के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों समेत हजारों की संख्या में नागरिकों ने देखा और भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन एवं योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त की।

समारोह को संबोधित करते हुए आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने 78वें सेना दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारतीय सेना केवल राष्ट्र की ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भी सेना है। अतः सेना दिवस का उत्सव केवल सेना तक सीमित न रहकर नागरिकों की सहभागिता के साथ मनाया जाना चाहिए। आर्मी कमांडर ने बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए ‘समग्र राष्ट्र दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें सैन्य एवं सिविल संस्थाओं के बीच सशक्त समन्वय अनिवार्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story