डेढ़ लाख दर्शकों के बीच होगी आर्मी-डे परेड: चार हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा

WhatsApp Channel Join Now
डेढ़ लाख दर्शकों के बीच होगी आर्मी-डे परेड: चार हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। आर्मी-डे के अवसर पर 15 जनवरी 2026 को पहली बार सैन्य छावनी से बाहर शहर में आर्मी-डे परेड का आयोजन किया जा रहा है। जहां जगतपुरा स्थित महल रोड पर होने वाली इस ऐतिहासिक परेड को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं। परेड देखने के लिए करीब डेढ़ लाख दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि आर्मी-डे परेड को देखने के लिए केवल पास धारी दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बिना पास किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों को आयोजन स्थल पर सुबह 8 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद 8:30 बजे प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि परेड का लाइन-अप किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परेड के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी जांच-पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। दर्शकों को पास के साथ पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, हथियार या संदिग्ध वस्तुएं लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल के आसपास पतंग उड़ाने और ड्रोन संचालन पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी रखेगा। आर्मी-डे परेड का सीधा प्रसारण राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बन सकेंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) योगेश दाधीच ने बताया कि आर्मी-डे परेड को लेकर यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल के आसपास रहने वाले लोगों और दर्शकों की सुविधा के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वह निर्धारित समय पर पास और पहचान पत्र के साथ पहुंचे, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षा में सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story