सर्दी और कोहरे को चीरती सैन्य ताकत: आर्मी डे परेड की प्रैक्टिस देख आमजन रोमांचित
जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जयपुर में पहली बार आयोजित हो रही आर्मी डे परेड को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बीच चल रही परेड प्रैक्टिस ने आमजन को रोमांचित कर दिया है। सेना की टुकड़ियों का अनुशासित मार्च, लड़ाकू विमानों की फ्लाई-पास्ट और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन अभ्यास के दौरान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
प्रैक्टिस में सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक, त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली और उन्नत संचार नेटवर्क जैसी आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। कोहरे के बीच विभिन्न सैन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं।
आर्मी डे की मुख्य परेड 15 जनवरी को जगतपुरा महल रोड पर आयोजित होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रिहर्सल की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख दर्शकों के शामिल होने की संभावना है।
मुख्य परेड के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पूरे परेड रूट पर पुष्प वर्षा करेंगे। इसकी भी नियमित प्रैक्टिस की जा रही है। साथ ही आधुनिक तकनीक से लैस विभिन्न हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे।
परेड में भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस समेत कई आधुनिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया जाएगा। ब्रह्मोस अपनी तेज गति और सटीक मारक क्षमता के लिए जानी जाती है। यह 290 किलोमीटर दूर लक्ष्य को बेहद सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है और रडार की पकड़ से बच निकलने की क्षमता रखती है।
आम नागरिकों के लिए परेड देखने हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इच्छुक लोग sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर सिटिजन ऐप लिंक में जाकर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प चुन सकते हैं। एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके अलावा ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मोबाइल पर मैसेज के जरिए आवश्यक दिशा-निर्देश, रूट मैप और पार्किंग मैप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे परेड स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी 2026 की शाम से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक खुले रहेंगे। आवेदक 9, 11, 13 या 15 जनवरी में से किसी एक दिन की परेड देखने का विकल्प चुन सकता है।
परेड देखने आने वाले दर्शकों को सुबह 8.45 बजे तक स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परेड समाप्त होने से पहले किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा कारणों से ड्रोन, कैमरा, लेडीज पर्स, बैग, ज्वलनशील पदार्थ, नुकीली वस्तुएं या आपत्तिजनक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी दर्शकों को सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

