सैन्य छावनी के बाहर होगी आर्मी डे परेड: स्पेशल डॉग्स और आधुनिक युद्ध तकनीक का प्रदर्शन
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। 15 जनवरी को जयपुर के जगतपुरा महल रोड पर पहली बार सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर आर्मी डे परेड आयोजित की जा रही है। इससे पहले प्रैक्टिस के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, टैंक, ड्रोन और रोबोटिक डॉग्स भी जवानों के साथ नजर आए। प्रैक्टिस के दौरान मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पीपराई, कोम्बई और राजपालयम जैसी स्वदेशी नस्लों के डॉग्स ने परेड अभ्यास किया।
15 जनवरी को परेड में इंडियन आर्मी की अलग-अलग बटालियन अपने टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। परेड का सबसे बड़ा आकर्षण सेना के स्पेशल डॉग्स होंगे।
जगतपुरा महल रोड पर सोमवार को हुई प्रैक्टिस के दौरान इंडियन आर्मी में शामिल मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पीपराई, कोम्बई और राजपालयम जैसी स्वदेशी नस्लों के डॉग्स ने परेड अभ्यास किया। चश्मा लगाए मुधोल हाउंड ने खास तौर पर ध्यान खींचा, जिसे उसकी चुस्ती, फुर्ती और आक्रामकता के लिए जाना जाता है।
ये डॉग्स देश के संवेदनशील इलाकों और सीमाओं पर तैनात हैं। जयपुर में आयोजित आर्मी डे परेड में आम लोग पहली बार इन फौजी डॉग्स, आधुनिक सैन्य उपकरणों और सेना की तैयारियों को करीब से देख पाएंगे।
इस परेड की मुख्य रिहर्सल 9, 11 और 13 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। मुख्य परेड 15 जनवरी 2026 को होगी। हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में लगभग डेढ़ लाख लोग शामिल होने की संभावना है।
1 जनवरी से महल रोड पर प्रैक्टिस चल रही है, जिसमें लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल और आधुनिक युद्ध तकनीक का अभ्यास किया जा रहा है। नेपाल की आर्मी बैंड ने भी रिहर्सल में भाग लिया।
प्रैक्टिस के दौरान एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आम विजिटर्स के लिए अक्षय पात्र मंदिर के सामने बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रवेश डी मार्ट सर्किल की तरफ से महावीर मार्ग और केन्द्रीय विहार मार्ग से किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

