आर्मी डे परेड 2026 को लेकर जयपुर में 1 से 15 जनवरी तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू

WhatsApp Channel Join Now
आर्मी डे परेड 2026 को लेकर जयपुर में 1 से 15 जनवरी तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू


जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। आर्मी डे परेड–2026 के आयोजन और उसकी रिहर्सल को लेकर जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। यह परेड 15 जनवरी 2026 को जगतपुरा स्थित महल रोड पर आयोजित की जाएगी। तैयारियों के मद्देनज़र 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक महल रोड पर विशेष यातायात नियंत्रण लागू रहेगा।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) सुमित मेहरड़ा के अनुसार एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा (जगतपुरा) तक महल रोड पर प्रतिदिन सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों, सैन्य अधिकारियों, जवानों एवं आमंत्रित नागरिकों की आवाजाही रहेगी।

यातायात के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। महल रोड बंद रहने की स्थिति में स्थानीय निवासी एवं आम वाहन चालक समानांतर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। खाटू श्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा होते हुए अक्षय पात्र की ओर जाने वाले वाहनों को एनआरआई चौराहा से डायवर्ट कर हल्दीघाटी मार्ग एवं वीआईटी रोड से निकाला जाएगा। विधाणी चौराहा की ओर से बॉम्बे हॉस्पिटल और अक्षय पात्र जाने वाले वाहनों को बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से केंद्रीय विहार मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।

अधिक यातायात दबाव की स्थिति में विद्याधर चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर जाने वाले वाहनों को महात्मा गांधी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। राणा सांगा मार्ग से अक्षय पात्र चौराहा होते हुए महल रोड की ओर आने वाले वाहनों को खारड़िया सर्किल और गौतम बुद्ध सर्किल से वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। वहीं गोनेर रोड से अक्षय पात्र चौराहा होकर महल रोड की ओर आने वाले वाहनों को डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट किया जाएगा। एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर खुलने वाली सभी आवासीय कॉलोनियों के गेट एवं छोटे संपर्क मार्गों से किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित वाहनों के लिए हल्दीघाटी मार्ग एवं राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित अवधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story