राजनीति में धुर विरोधी अर्जुनराम व देवीसिंह भाटी की हुई मुलाकात, बदल गये बोल

राजनीति में धुर विरोधी अर्जुनराम व देवीसिंह भाटी की हुई मुलाकात, बदल गये बोल
WhatsApp Channel Join Now
राजनीति में धुर विरोधी अर्जुनराम व देवीसिंह भाटी की हुई मुलाकात, बदल गये बोल


बीकानेर, 11 नवंबर (हि.स.)। राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले देवीसिंह भाटी व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की आखिर शनिवार को मुलाकात हो ही गई। पिछले लोकसभा चुनाव के समय से दोनों में बातचीत ही नहीं हो रही थी। लोकसभा चुनाव में मेघवाल को टिकट देने का विरोध करते हुए भाटी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। कुछ समय पहले ही वे फिर भाजपा में शामिल हो गये। उस समय भाटी व मेघवाल की बात फोन पर ही हुई थी। रुबरु आज ही दोनों हुए हैं। इससे पहले भाटी के पोते व कोलायत से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह ने भी मेघवाल से मुलाकात की।

उधर, इससे पहले कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलने कोलायत के प्रत्याशी व दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी ने भी मुलाकात की। इस मुलाकात को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि भाटी व मेघवाल के राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। इस मुलाकात के समय देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी व चंपालाल गेदर भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story