वाल्मीकि कोष के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए 2 2.31 करोड़ की स्वीकृति

जयपुर, 26 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाल्मीकि कोष के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए 22.31 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है।
इस राशि से स्वच्छकार छात्रावासों का निर्माण, आधुनिकीकरण एवं सुविधाओं का विकास तथा बाड़मेर, जोधपुर व जयपुर में नवीन स्वच्छकार छात्रावास भवनों का निर्माण हो सकेगा। इसके साथ ही उक्त राशि से सफाई के पेशे में लगे व्यक्तियों की संतानों को पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के अतिरिक्त आर्थिक सहायता, सफाई पेशे में लगे व्यक्तियों को ऋण अनुदान, सफाई कर्मचारियों को जैकेट वर्दी, प्रशिक्षण तथा भ्रमण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से स्वच्छकार छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को विद्या-अर्जन में सहायता मिलेगी एवं सफाई पेशे में लगे व्यक्तियों को सम्बल मिल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।