ढाई हजार किमी के आठ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की डीपीआर की स्वीकृति जारी
जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक ओर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रस्तावित 2406 किमी. के आठ नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024-2025 के क्रियान्वयन में प्रदेश में आठ नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्व रूप से बनाये जाने है। डीपीआर बनाने के लिये 30 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेगें। तेज और सीधी कनेक्टीविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढावा मिलेगा और औधोगिक विकास के नये अवसर सृजित होगे। इससे प्रदेश के कृषकों की पंहुच सीधी बडे बाजारों तक स्थापित होगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। एक्सप्रेस वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढेगी जिससे भी रोजगार के नये अवसर सृजित होगे तथा राजस्व में वृद्धि होगी।
सरकार ने बजट में कोटपुतली - किशनगढ़ 181, जयपुर - भीलवाडा 193, बीकानेर-कोटपुतली 295, ब्यावर-भरतपुर 342, जालौर-झालावाड़ 402, अजमेर-बांसवाड़ा 358, जयपुर-फलौदी 345, श्रीगंगानगर-कोटपुतली 290 किमी के नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे मंजूर किए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।