ग्रासलैंड एंड वेटलैंड विकास के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति

जयपुर, 26 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ग्रासलैंड एवं वेटलैंड विकास के विभिन्न कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है।
उक्त स्वीकृत राशि में से प्रदेश के 22 वन मण्डलों में 7800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चारागाह विकास एवं पौधरोपण कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये, सांभर झील के विकास एवं प्रबंधन के लिए 9 करोड़ रुपये तथा कोटा (कनवास रेंज) के लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि पर्यावरण प्रबंधन कोष से उपलब्ध करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।