आईटीआई में लगा अप्रेंटिसशिप मेला
जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोधपुर में सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले (पीएमएनएएम) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप के लिए उपस्थित रहे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि संस्थान परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें कई युवा बेरोजगारों ने रोजगार के लिए आवेदन किया। इसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। उन्होंने यहां प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन पत्र लिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।