वनपाल के 937 एवं वनरक्षक के 11 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन

WhatsApp Channel Join Now
वनपाल के 937 एवं वनरक्षक के 11 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन


जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि वर्तमान में वनपाल के 937 एवं वनरक्षक के 11 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त वाहन चालक, सर्वेयर, कनिष्‍ठ अभियन्‍ता, प्रयोगशाला सहायक व ट्रैक्‍टर गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए भी अर्थना जारी करने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।

वन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आसिन्द विधानसभा क्षेत्र में कटार गांव के निकट स्थित खान क्षेत्र में पेंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

इससे पहले विधायक जब्बर सिंह सांखला के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने कहा कि वन मण्‍डल की रेंज आसीन्‍द अधीन जंगली जानवरों को पकड़ने हेतु दाे सुरक्षा पिंजरे उपलब्‍ध हैं। उन्होंने बताया कि विभाग अन्‍तर्गत अधीनस्‍थ संवर्ग के पद वनमण्‍डल स्‍तर पर ही स्‍वीकृत हैं। शर्मा ने बताया कि वर्तमान में वन मण्‍डल की रेंज आसीन्‍द के अधीन एक क्षेत्रीय वन अधिकारी, एक वनपाल, 4 सहायक वनपाल तथा 10 वन रक्षक पदस्‍थापित हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय विभाग में रिक्‍त पदों को भरना एक सतत् प्रक्रिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story