आरएएस-2024 भर्ती में 733 पदों के लिए कल से करें आवेदन, 18 अक्टूबर अंतिम तिथि

WhatsApp Channel Join Now
आरएएस-2024 भर्ती में 733 पदों के लिए कल से करें आवेदन, 18 अक्टूबर अंतिम तिथि


जयपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के आवेदन कल से शुरू होंगे। कुल 733 पदों में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है।

आयु सीमा एक जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। सिलेबस वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्री एग्जाम दो फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, आरएएस एग्जाम-2023 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 972 पदों के लिए है। इसके मेंस एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है। सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए 400 रुपए शुल्क तय किया गया है।

परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story