वेटरनरी यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश के आवेदन 16 से
जोधपुर, 06 मई (हि.स.)। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 16 मई से शुरू होंगेे।
अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा ने बताया कि तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में अभ्यर्थियों को एनटीए द्वारा आयोजित आईसीएआर एआईसीई (पीएचडी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में पीएचडी की 63 सीटों पर प्रवेश होगा। पीएचडी में प्रवेश के ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 जून है। पीएचडी में प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया वेटरनरी कॉलेज बीकानेर में 7 जून को होगी। प्रवेश के लिए शुल्क, रजिस्ट्रेशन दिनांक एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।