डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए बढ़ाई आवेदन विथड्रॉ करने की अवधि

WhatsApp Channel Join Now
डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए बढ़ाई आवेदन विथड्रॉ करने की अवधि


डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए बढ़ाई आवेदन विथड्रॉ करने की अवधि


जयपुर, 14 जून (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती 2025 के अन्तर्गत वांछित योग्यता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विथड्रॉ करने का एक और अवसर देते हुए आवेदन विथड्रॉ करने की अवधि को बढ़ाया गया है। अब अपात्र आवेदक 22 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ कर सकेंगे।

आयोग सचिव ने बताया कि 18 मार्च 2025 को इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर 24 मार्च से 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन आवेदन लिए गए थे। विज्ञापन में उल्लेखित अनिवार्य योग्यताओं अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल सेना के कैप्टन स्तर के सेवानिवृत्त या त्यागपत्र देने वाले पूर्व अधिकारी अथवा इमरजेंसी व शॉर्ट सर्विस कमीशन से मुक्त-विमुक्त ही पात्र हैं। भर्ती के लिए इस प्रकार की विशिष्ट योग्यता होने के उपरांत भी अनेक अयोग्य अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया है।

आयोग द्वारा योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः आगाह किया है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र 22 जून 2025 तक विथड्रॉ कर लें। अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 को अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 12 मई 2025 को प्रेस नोट जारी कर अपात्र आवेदकों को 13 से 28 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र विथड्रॉ करने का अवसर पूर्व में भी दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story