जेएनवीयू में प्रोविजनल प्रमाण-पत्र की आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन

WhatsApp Channel Join Now
जेएनवीयू में प्रोविजनल प्रमाण-पत्र की आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन


जोधपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रोविजनल प्रमाण-पत्र की आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।

परीक्षा पोस्ट-परिणाम अनुभाग की सहायक कुलसचिव संतोष आसेरी ने बताया कि प्रोविजनल प्रमाण-पत्र आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बाद जोधपुर संभाग के राजकीय व निजी महाविद्यालयों के लाखों विद्यार्थियों को कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिल गई। इस प्रक्रिया से अब दूर दराज के विद्यार्थियों को आसानी से घर बैठे ही एक क्लिक पर ही प्रोविजनल प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सकेंगे। इसकी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तों का अवलोकन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जा सकता है। सहायक कुलसचिव आसेरी ने बताया कि गत महीने में विश्वविद्यालय द्वारा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई थी। जिससे लाखों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये जाने वाले विद्यार्थियों से संबंधित अन्य दस्तावेज जैसे डुप्लीकेट अंकतालिका, उपाधि, ट्रांसक्रिप्ट, शैक्षणिक दस्तावेज वैरिफिकेशन आदि आवेदन करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन करने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जो शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story