सैनिक स्कूलों के लिए आवेदन 16 दिसम्बर तक
जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। देश के रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित 33 सैनिक स्कूलों और 19 नए सैनिक स्कूलों में सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर 16 दिसंबर तक चलेंगे।
रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार इस साल चुनिंदा स्कूलों की कक्षा-9 में भी लड़कियों को प्रवेश मिल सकेगा। क्योंकि इससे पहले लड़कियों को केवल छठी कक्षा में ही दाखिला मिलता था। गौरतलब है कि देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में से 2 स्कूल राजस्थान के चित्तौडग़ढ़़ और झुंझुनू जिले में संचालित हैं जिनकी 67 प्रतिशत सीटों पर राजस्थान के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा जबकि 33 फीसदी सीट दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।